इस दिन घर के सभी सदस्य माता को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश प्रसाद मिश्र से इस दिन व्रत के दौरान किन बातों का ध्यान रखने से माता की कृपा प्राप्त होती है।

क्षमा, सत्य, दया, दान, शौच, इन्द्रियनिग्रह, देवपूजा, हवन, संतोष, अचौर्य ये दस तत्व व्रत के लिए अनिवार्य होते हैं।

व्रत के दिन क्या नहीं करना चाहिए  

1-  व्रत के दिन, दिन में नही सोना चाहिये।
2-  गो-दुग्ध के अतिरिक्त किसी और पशु के दुग्ध का सेवन न करें।
3-  खाने में मसूर, जम्बीरी, नींबू, चूना ग्रहण न करें।
4-  अश्रुपात तथा क्रोध न करें। जुआ न खेलें।
5-  झूठ बोलना, पकवान की सुगंध लेना सही नहीं माना गया है। दूसरे के घर फलाहार करना वर्जित है।
6-  तेल- उबटन लगाना, बिना धुला वस्त्र पहनना, असत्य भाषण करना निषिद्ध है।
7-  कांस्य पात्र में भोजन करना, दो बार फलाहार लेना, मधु खाना आदि वर्जित किया गया है।
8-  दूसरों की वस्तु लेना, हिंसा करना, परस्त्रीगमन, कठोर वचन, असत्य भाषण, चुगली, प्रलाप करना, परधन पर नजर, दूसरे का अनिष्ट, मिथ्याकार्यों को करना ये सब पाप होते हैं। व्रत के दौरान इनसे बचें।

Navratri 2019: इस मंत्र के जाप से होगी धन की प्राप्ति, मिलेगी अच्छी सेहत

व्रत में ये भोज्य पदार्थ कर सकते हैं ग्रहण
सावां, तिन्नी, कुट्टू, सिंघाड़ा, तिल, कन्द, गो-दुग्ध, गो दही, आलू, आम्रफल, केला, नारियल, हर्रे , पिप्पली, जीरा, सोंठ, आँवला, बड़हल, भूमि के अन्दर उत्पन्न होने वाला कन्द-मूल आदि सफेद पदार्थ (लाल नहीं), ईख का रस।

-ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश प्रसाद मिश्र

Navratri Day 6: किस तरह करें मां कात्यायनी की पूजा, विधि और भोग