महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन के 10वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट के लिए इंतजार जल्दी ही खत्म होने जा रहा है. महाराष्ट्र के एजुकेशन मिनिस्टर राजेंद्र दरदा ने शुक्रवार को घोषणा की 10वीं का परीक्षा परिणाम 17 जून को घोषित किया जाएगा. घोषणा के अनुसार रिजल्ट 17 जून को दोपहर 1 बजे आएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एनआईसी की वेबसाइट पर देख सकते हैं. पहले यह रिजल्ट 10 जून को आने की संभावना थी लेकिन नतीजे आने में देरी हुई.

स्टेट के एजूकेशन मिनिस्टर की घोषणा के बाद लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के दिल की धड़कनें बढ़ना तय है. इस संबंध में महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन व हायर सेकेंडरी एजूकेशन की ओर से ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र सेकेंडरी स्टेट बोर्ड ऑफ एजूकेशन, पुणे की स्थापना 1 जनवरी,1966 को महाराष्ट्र सेकेंडरी बोर्ड एक्ट 1965 के आधार पर की गई थी.

पिछली बार 10वीं के नतीजे 30 मई को घोषित किए गए थे. बोर्ड हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 7 जून को ही घोषित कर चुका है. इस बार 20,507 स्कूलों के 13,37,114 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था. जिनके लिए 3,812 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे.   

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

National News inextlive from India News Desk