बुलढाणा (एएनआई)। Maharashtra Bus Fire : महाराष्ट्र में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा में महाराष्ट्र के यवतमाल से पुणे जा रही एक बस में आग भीषण आग लग गई। आग लगते ही बस में चीखपुकार मच गई। घटना शनिवार रात करीब दो बजे की है। हादसे को लेकर बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने कहा बस से 25 शव निकाले गए हैं। बस में करीब 32 लोग सवार थे। 6-8 लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे किन वजहों से हुआ इसकी जांच की जा रही है। वहीं हादसे के चश्मदीदों का कहना है कि आधी रात को बस अचानक से बिजली के खंभे से टकराई। इसके बाद ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।
आंध्रप्रदेश में भी लगी थी आग
बता दें कि बीते 10 दिनों के अंदर यात्रियों से भरी बस में आग लगने का दूसरा मामला है। इससे पहले जून को आंध्रप्रदेश के एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आधी रात को एक बस में आग लग गई। बस में जिस समय आग लगी उस समय करीब 27 यात्री सवार थे। सभी गहरी नींद में सो रहे थे। बस में तकनीकी खराबी की वजह से आग लगी थी। मामले को देख ड्राइवर अलर्ट हो गया और उसने बस को सड़क के किनारे रोककर सभी यात्रियों को आहिस्ते से जगाया, ताकि हड़कंप न मचे। इस दाैरान सभी यात्री तुरंत बस से उतर गए। इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुयी। हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

National News inextlive from India News Desk