महाराष्ट्र में बढ़ेगी विमान सेवाएं

महाराष्ट्र में सामान्य प्रशासन विभाग के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी पीएस मीणा ने कहा कि वर्तमान में लोगों को प्रदेश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए काफी ज्यादा समय खर्च करना पड़ता है. मसलन नागपुर से चंद्रपुर तक आने में भी तीन घंटों से ज्यादा का समय लग जाता है. लेकिन इन दोनों शहरों के बींच अगर हवाई सेवा उपलब्ध हो तो यह दुरी मात्र 25 मिनट में खत्म हो सकती है. गौरतलब है कि अभी इन दोनों शहरों के बींच कोई उड़ान सेवा नही है.

निविदा से होगा ऑपरेटरों का चयन

इस योजना के बारे में बताते हुए श्री मीणा ने कहा कि सरकार के इस प्रस्ताव में ऑपरेटरों ने काफी इंटरेस्ट दिखाया है लेकिन इन सेवाओं के लिए ऑपरेटरों का सलेक्शन निविदा के जरिए किया जाएगा. अगर राज्य में उपलब्ध वर्तमान हवाई सेवाओं की बात की जाए तो इस समय महाराष्ट्र में 22 एयरपोर्ट हैं. लेकिन मुंबई, पुणे, नागपुर, और औरंगाबाद जैसे शहरों से छोटे कस्बों के बींच कोई हवाई सेवा नही है.

सरकारी अधिकारियों के लिए फायदा

एक सीनियर ऑफिसर के अनुसार सरकार ने छोटे कस्बों की ओर जाने वाली उड़ानों में कुछ सीटों को रिजर्व करने का प्रस्ताव रखा है. इन सीटों पर नौकरशाह यात्रा कर सकेंगे. गौरतलब है कि बड़े अधिकारियों को राज्य स्तरीय दौरों में इन सेवाओं से बड़ा फायदा मिलेगा. इसके साथ ही अगर कोई नौकरशाह आखिरी वक्त पर अपनी यात्रा केंसल करता है तो उसके टिकट का भुगतान सरकार करेगी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk