धक्का मारा और रन पूरा किया

जानकारी के मुताबिक हाल ही में बीते गुरूवार यानी की 18 जून की रात शेर- ए-बंगला स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच वन डे मैच हो रहा था। ऐसे में पहले वनडे के जब भारतीय पारी के 25वें ओवर में धोनी रन लेने के लिये भाग रहे थे, उसी समय बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्ताफिजुर उनके रास्ते में आ गए। इस दौरान धोनी रुकने की बजाय बढ़ते चले गए। रन पूरा करने के लिये उन्होंने मुस्ताफिजुर को धक्का मारा और अपना रन पूरा कर लिया। जिससेइसके बाद मुस्ताफिजुर को उपचार के लिए मैदान से बाहर भेजा गया। हालांकि इस मामले में मैच खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)ने पूरी पड़ताल की। जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी परआईसीसी के मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने पहले वनडे के दौरान टकराने की वजह से मैच फीस के 75 फीसदी जुर्माना लगाया है।

पिच के बीच में खड़े हो रहे थे

वहीं इस मामले में धोनी से टकराने वाले बंगलादेशी गेंदबाज पर भी 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया। सूत्रों की माने तो बांग्लादेश की ओर से पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान मैच में कई बार पिच के बीच में खड़े हो रहे थे, ताकि बल्लेबाज के बीच में बाधा बनकर वह उसे रन लेने से रोक सकें।इस बात की पुष्टि वीडियो में साफ तरीके से हुई। मामले की पड़ताल में वीडियो में दिखा कि मुस्ताफिजुर गलत तरीके से धोनी की राह में बाधा बनने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे इस दौरान धोनी ने भागते हुए अपनी दिशा नहीं बदली और रहमान को टक्क्र देकर रन पूरा किया। हालांकि इस मामले के बाद दोनों ही देशों की टीमों ने मामले को रफा दफा करने की बात कही।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk