'जंबो' अनिल कुंबले का यह रिकॉर्ड तो टूटने से रहा
600 से ज्यादा टेस्ट विकेट
अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में कुल 619 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह तीसरे स्थान पर है। कुंबले से ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) के खाते में हैं।

'जंबो' अनिल कुंबले का यह रिकॉर्ड तो टूटने से रहा
एक पारी में 10 विकेट
साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया एक टेस्ट मैच कुंबले के लिए यादगार बन गया। कुंबले ने इस मैच में एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया। इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद वह दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में बल्लेबाजों को आउट किया है। अनिल कुंबले ने 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

'जंबो' अनिल कुंबले का यह रिकॉर्ड तो टूटने से रहा
118 मैच बाद पहला शतक
अनिल कुंबले ने 118 टेस्ट मैच खेलने के बाद अपना पहला शतक जड़ा था। यह शतक बनाने के लिए किसी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सर्वाधिक मैचों का विश्व रिकॉर्ड है।

'जंबो' अनिल कुंबले का यह रिकॉर्ड तो टूटने से रहा
500 से ज्यादा विकेट लेकर सेंचुरी बनाने वाले इकलौते क्रिकेटर
अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेकर सेंचुरी बनाने वाले कुंबले इकलौते क्रिकेटर है। यह सेंचुरी उन्होंने 2007 में इंग्लैंड दौरे पर लगाई थी। कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी की मदद से 2506 रन बनाए।

'जंबो' अनिल कुंबले का यह रिकॉर्ड तो टूटने से रहा
21 साल बाद टूटा उनका वनडे रिकॉर्ड
कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं वनडे में भी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। कुंबले ने कुल 271 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 337 विकेट लिए। 1993 के हीरो कप में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिए। यह भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में 21 साल तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उनके इस रिकॉर्ड को 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज स्टूअर्ट बिन्नी ने 4 रन देकर 6 विकेट लेकर तोड़ा।

'जंबो' अनिल कुंबले का यह रिकॉर्ड तो टूटने से रहा
एक साल में 74 विकेट
कुंबले के लिए साल 2004 काफी लकी रहा। इस साल उन्होंने कुल 74 विकेट लिए। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।

'जंबो' अनिल कुंबले का यह रिकॉर्ड तो टूटने से रहा
1996 वर्ल्ड कप में झटके सबसे ज्यादा 15 विकेट
अनिल कुंबले ने साल 1996 में हुए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए थे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन आखिर में चैंपियन श्रीलंका से हार गई।

'जंबो' अनिल कुंबले का यह रिकॉर्ड तो टूटने से रहा
वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
कुंबले ने टेस्ट में ही नहीं वनडे में भी भारत के लिए शानदान प्रदर्शन किया है। 271 वनडे मैचों की 136 पारियों में 337 विकेट लिए हैं। कुंबले भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं।

'जंबो' अनिल कुंबले का यह रिकॉर्ड तो टूटने से रहा
टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज
अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 40850 गेंद डाली हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे गेंद करने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधन नंबर वन पर है और कुंबले दूसरे स्थान पर। मुरलीधरन ने टेस्ट मैचों में कुल 44039 गेंद डाली हैं।

'जंबो' अनिल कुंबले का यह रिकॉर्ड तो टूटने से रहा
आईपीएल में भी छाए
इंडियन प्रीमीयर लीग में अनिल कुंबले राजस्थान रायल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk