खुद थाने पहुंचा चोर

अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में एक चोर ने चोरी हुई गाड़ी को खुद ही वॉशिंगटन राज्य पुलिस के दफ्तर में ले जाकर खड़ा दिया. थाने में मौजूद सिपाहियों ने पता चलते ही चोर को गाड़ी सहित पकड़ लिया. चोर को सलाखों को पीछे डालने के बाद पुलिसवालों ने हसीं मजाक करते हुए कहा कि यह उनके करियर का सबसे आसान चोरी का केस था जो शुरु होते ही सॉल्व हो गया.

फेसबुक से मिली जानकारी

वॉशिंगटन राज्य में एक ड्राइवर ने हाईवे पर चलती हुई गाड़ी को तुरंत ही पहचान लिया. इस ड्राइवर को गाड़ी चोरी होने की सूचना एक फेसबुक ग्रुप पर मिली थी. गाड़ी पहचानते ही ड्राइवर ने कार चोर का वीडियो बना लिया और गाड़ी का पीछा करना शुरु कर दिया. थोड़ी देर बाद ड्राइवर ने देखा कि चोर ने गाड़ी लाकर पुलिस थाने में खड़ी कर दी. यह देखकर पीछा करने वाला ड्राइवर अचरज में आ गया. लेकिन उसने थाने में मौजूद अधिकारियों को अपने मोबाइल से कॉल करके सूचना दी. इसके बाद अधिकारियों ने आकर इस चोर को दबोच लिया.

पुराना अपराधी है चोर

पुलिस का कहना है कि गाड़ी को थाने की पार्किंग में खड़ा करना वाला चोर पुराना अपराधी है. इससे पहले इस व्यक्ति को ड्रग चार्जेज पर अरेस्ट किया जा चुका है. यह व्यक्ति पुलिस अधिकारियों को उसका सामान लौटाने के लिए लगातार संपर्क कर रहा था. इसके बाद वह चोरी की गाड़ी लेकर खुद ही थाने में घुस आया है.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk