कानपुर। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हरिवंश मेमोरियल इंटर कॉलेज का चाैकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल प्रबंधक ने यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों को सामूहिक नकल करने निर्देश देते हुए इसके कई तरीके बताए हैं। प्रबंधक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में प्रबंधक कह रहे हैं कि परीक्षा देते समय इधर उधर से देखकर नकल करें लेकिन जब पकडे जाएं तो अनुशासन बनाए रखें। बिल्कुल भी गुस्सा न करें और न घबराएं। यदि नकल के दाैरान तुम्हारे पास से चिट निकले तो और चेकिंग अफसर तुम्हे मारे तो बर्दाश्त कर लेना। अकड़ के उनके सामने नहीं खड़ा होना बल्कि बोलना, सर एक थप्पड़ और मार लीजिए। तन के खड़े रहोगे तो वो पूरे स्कूल का नुकसान कर देगा। कोई भी प्रश्न छोड़ना नहीं जितना तक हो सके लिखना। स्टेप मार्किंग होता है तो पांच-छह नंबर वाले सवाल में तीन नंबर तो साै प्रतिशत मिलेगा।

100 रुपया का नोट भी रख देना

इसके साथ ही प्रबंधन जी ने यह भी सलाह दी कि सवाल का उत्तर लिखना और उसमें 100 रुपया का नोट रख देना। यकीन मानों काॅपी जांचने वाला टीचर आंख मूंद के नंबर दे देगा। उन्होंने बच्चों को यह भी भरोसा दिलायाकि अरे, कोई जांचता थोड़े है कि क्या लिखा है। यदि उत्तर गलत भी हुआ तो काॅपी में लिखने का नंबर मिलेगा। अब10 दिन बचे हैं अच्छे से पेपर देना है। खास बात तो यह है कि आखिर में प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं से माफी मांगते हुए कहा कि कभी किसी को मारा-पीटा हो, बस्ता फेंक दिया हो। डांटा हो,तो माफ कर देना। मन में कोई नाराजगी नहीं रखना। मेहनत से धैर्य के साथ परीक्षा देना और हरिवंश मेमोरियल इंटर कॉलेज का नाम रोशन करना।

जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश

प्रबंधक ने अपनी सलाह की इतिश्री सबको शुभकामनाएं देने के साथ जय हिंद-जय भारत के साथ की। स्कूल प्रबंधक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस संबंध में मऊ के जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि हमने इस मामले को संज्ञान में लिया है। इस मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषी व्यक्ति को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।

National News inextlive from India News Desk