रांची : रांची का सेफ जोन माना जाने वाला अल्बर्ट एक्का चौक भी अब पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। जहां हर समय पीसीआर मौजूद रहती है, कोतवाली, लोअर बाजार दोनों थानों का सीमावर्ती क्षेत्र है, पुलिस की सक्रियता का दावा किया जाता है, वहां भी चोरों ने सेंध लगा दी। यही नहीं वहां 100 मीटर की दूरी पर पीसीआर नंबर एक भी खड़ी रहती है। इसके बाद भी चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर उसमें रखी दान पेटी तोड़कर 50 हजार रुपये उड़ा दिये और भाग निकले। घटना रविवार की देर रात हुई।

पुजारी रह गए हैरान

चोरों ने मंदिर की दो दानपेटियों के शीशे तोड़कर निशाना बनाया। दान पेटी में रखे सारे बड़े नोट (100, 500, 2000) ले गए। जबकि सिक्के और दस रुपये के नोट छोड़ गए। सोमवार को सुबह पुजारी जब मंदिर खोलने पहुंचे तो उन्हें मंदिर के मुख्य द्वार का ग्रिल गेट का ताला टूटा मिला। वहीं दान पेटी टूटा पड़ा था। कांच बिखरे पड़े थे यह देख वे हैरान रह गए। तुरंत मंदिर समिति को इसकी सूचना दी। मौके पर श्री महावीर दुर्गा मंदिर समिति के विनोद कुमार साहू सहित अन्य लोग पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद ही लोअर बाजार थाने की पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच छानबीन की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला। मंदिर में घुसते और निकलते बदमाश देखे गए हैं। पुलिस उनकी पहचान में जुटी है। मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।