ढूंढेंगे एलियंस को

खबर है कि फेमस साइंटिस्ट डॉक्टर स्टीफन हॉकिंग्स और रूसी बिजनेसमैन यूरी मिलनर के साथ मिलकर जुकरबर्ग ने एलियंस को ढूंढने का फैसला किया है। इसको लेकर तीनों मिलकर एक प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं। इन दोनों के साथ मिलकर जुकरबर्ग ग्रह प्रॉक्सिमा बी में जीवन को तलाशेंगे। बता दें कि ये ग्रह पृथ्वी से करीब 4 प्रकाशवर्ष की दूरी पर मौजूद है।

साइंटिसट्स ने किया दावा

इसको लेकर साइंटिस्ट्स ने इस बात का दावा किया है कि प्रॉक्सिमा सेंटॉरी का एक ऐसा ग्रह है, जो बिल्कुल पृथ्वी जैसा ही है। इस ग्रह में जीवन बिल्कुल पृथ्वी के अनुकूल हो सकता है। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मींद जताई जा रही है कि उस ग्रह पर भी जीवन की पूरी संभावनाएं हैं। डॉक्टर स्टीफन हॉकिंग्स, रूसी बिजनेसमैन यूरी मिलनर और मार्क जुकरबर्ग तीनों ही दुनिया के सबसे अमीर और इंटेलिजेंट लोगों मे गिने जाते हैं। ऐसे में इनका ये नया प्रोजेक्ट काफी इंट्रेस्टिंग सा सुनाई दे रहा है। तीनों ने इस प्रोजेक्ट का नाम 'ब्रेकथ्रू लिसन' रखा है।

omg! अब ग्रह प्रॉक्‍सिमा बी जाकर एलियंस से हाथ मिलाएंगे जुकरबर्ग

प्रोजेक्ट में किया गया इन्वेस्टमेंट

बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट में करीब 100 मिलियन डॉलर्स का इन्वेस्टमेंट किया गया है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर कब शुरू होगा ये प्रोजेक्ट। बता दें कि प्रोजेक्ट पर काम लगभग शुरू हो चुका है। इसको लेकर इनकी टीम ने वेस्ट वर्जीनिया और लिक ऑब्जर्वेटरी कैलिफोर्निया के ऑटोमेटेड प्लैनेट फाउंडर की मदद से अन्य स्टार सिस्टम्स का डेटा जुटाना शुरू कर दिया है। अब देखना है कि इनका अगला कदम क्या होगा और कब तक पूरा हो पाएगा इनका ये बेहद इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्ट।

omg! अब ग्रह प्रॉक्‍सिमा बी जाकर एलियंस से हाथ मिलाएंगे जुकरबर्ग

Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk