सचिव ने रात में मुंडेरा मंडी खोलने को दी अनुमति, रात 12 से सुबह 6 बजे तक होगी बिक्री

खुदरा व्यापारियों और पब्लिक की भीड़ रोकने के लिए उठाया गया कदम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मंगलवार से मुंडेरा मंडी रात 12 से सुबह 6 बजे तक खुलेगी। यह फैसला मंडी सचिव ने व्यापारियों की सहमति मिलने के बाद लिया है। बता दें कि रात में मंडी खोलने को लेकर तीन दिनो से बैठक व चर्चा चल रही थी। सोमवार को फाइनली मंडी सचिव ने इसके लिए ओके कर दिया। यह फैसला खुदरा दुकानदारों और कॉमन पब्लिक की मंडी में इंट्री रोकने के लिए लिया गया है। माना जा रहा है कि इससे सोशल डिस्टेंश मेंटेन रखने में भी मदद मिलेगी।

कॉमन पब्लिक की इंट्री रोकना चैलेंज

मुंडेरा जिले की सबसे बड़ी मंडी है। यहां से सब्जियों के साथ फलों की थोक बिक्री होती है

यहां थोक व्यापारियों से माल लेकर खुदरा व्यापारी अपनी दुकान लगाते हैं

थोक में सामान बिक जाने की उम्मीद में छोटे व्यापारी और किसान यहां आते हैं

सस्ता सामान मिलने की उम्मीद में पब्लिक भी यहां पहुंचती है

नतीजा मंडी में पूरे दिन आवाजाही बनी रहती है और सोशल डिस्टेंस भी मेंटेन नहीं हो पा रहा

नयी व्यवस्था में कॉमन पब्लिक और खुदरा दुकानदार की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी

थोक विक्रेता और लाइसेंसधारी के साथ टिन नंबर वाले सब्जी विक्रेता को ही एंट्री दी जाएगी

इसका पालन कराने के लिए सीओ के नेतृत्व में ट्रांस्पोर्ट नगर चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह यादव की टीम को लगाया गया है

यह टीम रात 12 से सुबह 6 बजे तक तैनात रहेगी

एक अप्रैल से रात 12 से सुबह 6 बजे तक की डयूटी लगाई है। मंडी में कॉमन पब्लिक और खुदरा दुकानदारों की इंट्री रोकने का आदेश है। 99 प्रतिशत पब्लिक रात में नहीं निकलती हैं। इससे सोशल डिस्टेंस मंडी में जरूर मेंटेन रहेगा।

अरविंद सिंह, चौकी इंचार्ज

तीन दिन लगातार मिटिंग हुई। शुरुआत में कुछ व्यापारी सहमत नहीं थे। बाद में उनको भी समझ में आ गया कि सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखना हैं तो रात ही मंडी खोलना सही है। अच्छा फैसला है। इसका फायदा जरूर होगा।

धनंजय सिंह,

व्यापार मंडल अध्यक्ष मुंडेरा बाजार

फुटकर दुकानें सुबह से रात तक खुलेंगी

प्रशासन की तरफ से सोमवार को जारी की गयी नयी एडवाइजरी

किराना, फल-सब्जी का व्यवसाय करने वाले दुकानदार प्रात: 07:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक अनिवार्य रूप से खोलेंगे

दुकानदार सुनिश्चित करेंगे कि दुकान/प्रतिष्ठान पर भीड़ न हो

दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाये

जहां तक संभव हो आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से करायी जाय

कॉमन मैन को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जनपद के समस्त किराना, फल-सब्जी का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को अपनी दुकानें/प्रतिष्ठान प्रात: सात बजे से रात्रि 11 बजे तक अनिवार्य रूप से खोलने का आदेश दिया गया है।

भानु चंद्र गोस्वामी

डीएम, प्रयागराम