मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 110.09 अंक या 0.17 प्रतिशत उछल कर 64,996.60 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 326.94 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,213.45 अंक के स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 40.25 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़ कर 19,306.05 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।२

रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में शामिल लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एनफार्मा, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर जबरदस्त खरीद की वजह से तेजी के साथ लाभ में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलाॅजीज, आईटीसी और टाटा मोटर्स के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान में बंद हुए।

कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 84.79 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 84.79 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,638.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

चीन में प्राॅपर्टी को लेकर कदम उठाने से एशियाई बाजारों में तेजी

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि स्माॅल कैप तथा मिड कैप सहित घरेलू शेयर बाजार के सभी सेक्टरों में खरीदारी की वजह से तेजी रही। ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से आईटी सेक्टर में तेजी नहीं रही। जैक्शन हाॅल में आयोजित मीटिंग में फेडरल चेयरमैन द्वारा महंगाई के प्रबंधन को लेकर नवंबर में नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के संकेत दे दिए थे। चीन में प्राॅपर्टी सेक्टर के सपोर्ट में कदम उठाए जाने से एशियाई बाजारों में तेजी रही। ग्लोबल मार्केट में मजबूती से घरेलू बाजार में भी सकारात्मक रुख रहा।

Business News inextlive from Business News Desk