मुंबई (पीटीआई)। अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों की घोषणा से पहले निवेशक अब भी बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। लगातार तीसरी बार भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि केंद्रीय बैंक ने खाने-पीने की चीजों के महंगे होने की वजह से बढ़ती महंगाई पर लगाम कसने के लिए कड़ी आर्थिक नीतियों के संकेत दिए हैं।

कारोबार के दौरान इंडेक्स 486.67 अंक तक फिसला सेंसेक्स

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 307.63 अंक या 0.47 प्रतिशत नीचे फिसल कर 65,688.18 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 486.67 अंक या 0.73 प्रतिशत नीचे 65,509.14 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 89.45 अंक या 0.46 प्रतिशत लुढ़क कर 19,543.10 अंक के स्तर पर आ गया।

भविष्य में कड़ी आर्थिक नीतियों के संकेत

कोटक चेरी के सीईओ श्रीकांत सुब्रमण्यम ने कहा कि आरबीआई ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया तथा भविष्य में राहत वापस लेने के रुख के साथ इसे 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा। बाजार के साझीदार गवर्नर के रुख में नरमी चाहते थे लेकिन उन्होंने अपने संबोधन में काफी सतर्कता बरतते रहे।

एशियन पेंट्स टाॅप लूजर तथा इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में शामिल एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलाॅजीज, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भारी बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और पावरग्रिड के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 87.59 डाॅलर प्रति बैरल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों तथा घरेलू महंगाई के आंकड़े जारी होने के बीच निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 644.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 87.59 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk