छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर शाखा की नई टीम का गठन किया गया है, जिसने रविवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में शपथ ग्रहण किया. नई कमेटी में में अध्यक्ष अमित भालोटिया (विक्की भालोटिया), उपाध्यक्ष विवेक पुरोहित, आशीष अग्रवाल, सचिव दिनेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष मित्तल, सहसचिव दिनकृत अग्रवाल व शिवचंद अग्रवाल के अलावा कार्यसमिति सदस्य में राजेश शर्मा, साकेत जैन, राहुल अग्रवाल, बंटी चांगिल, जीतू पारीक, रितेश केडिया, प्रकाश भालोटिया, अनिल भालोटिया, मोहित चौधरी, प्रितेश जैन, अश्रि्वनी अग्रवाल, प्रहलाद पुरोहित, अरविंद चौधरी, सुमित अग्रवाल व मनमोहन खंडेलवाल शामिल हैं.

विभिन्न सेवाओं के लिए उपसमिति का गठन किया गया, जिसमें रक्तदान जय पारीक व ओम अग्रवाल, स्वास्थ्य डॉ. अजय अग्रवाल व संदीप अग्रवाल, अमृतधारा गौरव खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल व दीपक शर्मा, कन्या भ्रूण संरक्षण की जिम्मेदारी अनिता अग्रवाल व बीना अग्रवाल को दी गई. कार्यक्रम में राजस्थानी गीत-संगीत भी हुआ, जिसमें लोग घूमर और कालबेलिया नृत्य पर खूब झूमे.

कार्यक्रम में स्वागत संबोधन परमेंद्र शर्मा ने दिया, जबकि संचालन प्रकाश शर्मा ने किया. इस मौके पर अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, उमेश शाह, समारोह में लिप्पू शर्मा, लड्डू खिरवाल, अरुण गुप्ता, अमित खंडेलवाल, रामेश्वर भालोटिया, नरेश मोदी, श्रवण देबुका, महेंद्र गढ़वाल, छीतरमल धूत, स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष नितेश धूत, मोहनलाल अग्रवाल, पुरुषोत्तम भौतिका, बनवारी लाल खंडेलवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

लघु जल महोत्सव का लोकार्पण

समारोह में लघु जल महोत्सव का सांकेतिक उदघाटन करते हुए 51 अस्थाई अमृतधारा का लोकार्पण अतिथियों के द्वारा किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में अंगदान मुहिम का लोकार्पण किया गया. इस दौरान अंगदान की घोषणा करने वाले पूर्व शाखा अध्यक्ष व मंडलीय उपाध्यक्ष महेश गोयल, जुगसलाई स्थित स्टेशन रोड की गृहणी शारदा अग्रवाल, शाखा कोषाध्यक्ष आशिष मित्तल, सदस्य संजय शर्मा व प्रितेश जैन को प्रशस्ति पत्र और दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया . सत्र 2018-19 में 5 वृक्ष प्रत्येक रविवार को विस्तार देते हुए इस सत्र में 7 वृक्ष प्रत्येक रविवार का रूप दिया गया . इसका लोकार्पण करते हुए शाखाध्यक्ष विक्की भालोटिया ने बताया कि तरक्की का हर रास्ता हरियाली के माध्यम से ही गुजरता है. औद्योगिक क्रांति में भी अगर हरित क्रांति का समावेश नही है तो यह क्रांति अर्थहीन है.