अल सुबह दो बजे के करीब हुए कई धमाके

मिस्र के उत्तरी काहिरा में एक सरकारी सुरक्षा इमारत के बाहर कई धमाके हुए हैं। सरकारी मीडिया के मुताबिक़ गुरुवार तड़के हुए इन धमाकों में छह लोग घायल हुए हैं। यह धमाके कार बम के जरिए किए गए हैं। धमाके राजधानी काहिरा के शुब्रा ज़िले में स्थित एक सुरक्षा इमारत के बाहर हुए। आसपास रहने वाले लोगों को स्थानीय समय के मुताबिक़ तड़के क़रीब दो बजे बड़े धमाकों की आवाज़ सुनाई दी। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

हाल के दिनों में हो चुके हैं कई विस्फोट

इन धमाकों से आसपास की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यह धमाके इतने तेज थे कि इनकी आवाज लगभग पूरे शहर में सुनाई दी। घटना स्थल को फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरी तरह से घेर लिया है। गौरतलब है कि मिस्र में हाल ही में कई हमले हुए हैं। इससे पूर्व मिस्र के अटॉर्नी जनरल की काहिरा में कार बम से हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी। मिस्र में इसी महीने आतंकवाद के खिलाफ एक नए कानूनी को मंजूरी दी गई है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk