- मौण मेले में मछलियां पकड़ने अगलाड़ नदी में उतरे लोग

NAINBAG: जौनपुर ब्लॉक में मौण मेला धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने अगलाड़ नदी में मछलियां पकड़ी। इस बार 114 गांव के लोगों ने मौण मेले में प्रतिभाग किया।

नदी में डाला टिमरु पाउडर

फ्राइडे को दोपहर एक बजे मौण मेले में स्थानीय अगलाड़ नदी में टिमरु का पाउडर डाला गया। नदी में मौण डालते ही हजारों की संख्या में पहुंचे लोग नदी में उतरे और मछलियां पकड़ने में जुट गए। लगभग चार किमी तक ग्रामीण नदी में मछली पकड़ने उतरे। मौण मेले में क्षेत्र के 114 गांव सहित आस पास के जौनसार, गोडर, पालीताड़ के ग्रामीण शिरकत करने पहुंचे। मौण डालने के लिए ग्रामीण कई दिन पहले से ही प्राकृतिक जड़ी बूटी में टिमरू पेड़ की बाहर की छाल को निकालकर सूखाते हैं और उसके बाद उसका पाउडर बनाया जाता है। इस पाउडर को नदी में डाला जाता है इसके बाद मछलियां इसके प्रभाव से कुछ देर के लिए बेहोश हो जाती हैं और पानी की सतह पर आ जाती हैं उसके बाद ग्रामीण आसानी से मछलियों को पकड़ते हैं। इस बार नदी में मौण डालने की बारी पट्टी अठाज्यूला के 8 गांव के ग्रामीणों की थी। इसमें प्रत्येक गांव से लगभग 40 से 50 कुंतल टिमरु पाउडर लाया गया। देर शाम तक त्योहार मनाने के बाद गांवों में लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।