कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Shelly Oberoi : आम आदमी पार्टी (आप) की शैली ओबेरॉय फाइनली दिल्ली नगर निगम की मेयर चुन ली गयी हैं। बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी शिखा राय के नाम वापस लेने के बाद शैली दिल्ली की मेयर बनी हैं। शैली ओबेरॉय 2013 में आप की वॉलंटियर बनीं और इसके विभिन्न अभियानों में हिस्सा लिया। बाद में 2020 में उन्हें नई दिल्ली में आप की वूमेन विंग का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया। इसके बाद दिसंबर 2022 में शैली ने आप के टिकट पर दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए चुनाव लड़ा। इस दाैरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को 269 मतों के अंतर से हराया। बाद में आप ने एमसीडी चुनाव के लिए मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में उनका सुझाव दिया और एक बार फिर शैली ने बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 34 मतों से हराया और दिल्ली की मेयर या आम आदमी पार्टी की पहली महिला मेयर बनीं।
delhi mayor : हाई क्वालिफाइड हैं दिल्ली की नई मेयर,जानें शैली ओबेरॉय के बारे में सब कुछ

पेशे से प्रोफेसर हैं शैली ओबेरॉय
दिल्ली की नई मेयर काफी पढ़ी लिखी हैं। पीएचडी कर चुकी शैली ओबेरॉय के प्रोफेशनल करियर पर फोकस करें तो शैली को सितंबर 2014 में डीयू ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया। इसके बाद उन्होंने 2021 में मुंबई के नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर और विजिटिंग फैकल्टी मेंबर्स के रूप में कार्य किया। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी और इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) दो ऐसे गर्वमेंट आर्गनाइजेशन हैं जहां शैली ने प्रोफेसरके रूप में भी काम किया है।

National News inextlive from India News Desk