पत्रकार पिता की होनहार संतान
पेशे से पत्रकार मैथ्यु लिस्याक अपनी बेटी के साथ जुड़ने से पहले न्यूयॉर्क डेली न्यूज में रिर्पोटर थे, वे एक लेखक भी हैं। एक बार मैथ्यु, हिल्दे को अपने साथ अपने ऑफिस ले गए। वहां पहुंच कर हिल्दे को नयूजरूम का माहौल बेहद जादुई लगा और उसने इसी माहौल को अपने लिए क्रिएट करने का फैसला किया। अपने इसी जुनून को पूरा करने के लिए हिल्दे ने अपना न्यूज पेपर निकालने का फैसला किया। इसके बाद उसने ऑरेंज स्ट्रीट न्यूज पेपर और वेबसाइट प्रारंभ कर दिया। हालाकि उसकी पहली खबर क्रेयॉन से डिजाइन करके फेसबुक पेज पर आयी थी जो उसकी छोटी बहन के जन्म के बारे में थी।

9 year old reporter

मर्डर के बारे में की भविष्यवाणी
हिल्दे सबसे ज्यादा चर्चा में तब आयीं जब उन्होंने एक संभावित हत्या की खबर ब्रेक की और लोगों का ध्यान खींचा। हालाकि इसके बाद कुछ लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और कुछ इस बात से खफा है कि वो खेलने कूदने की उम्र में एक गंभीर काम में व्यस्त हैं। पर इस सबसे बेपरवाह हिल्दे अपने पसंदीदा काम के मजे ले रहीहै। वो शहर में प्रेस मीटिंग अटैंड करती है खबरें इकठ्ठी करती है और उन्हें अपने पेपर और वेबसाइट में ब्रेक करती हैं। उसके पिता भी इस काम में उसकी मदद करते हैं। उनका कहना है कि वो हिल्दे के जुनून के बीच नहीं आना चाहते ये उसके लिए काम भी है और मनोरंजन भी। हिल्दे की काबलियत के कायल बड़े बड़े मीडिया हाउस भी हैं, जिसमें एनबीसी, द न्यूयॉर्क टाइम्स, टाइम, द न्यूयॉर्क डेली न्यूज, और कोलंबिया जर्नलिजम रिव्यू एंड पोलिटिको आदि शामिल हैं।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk