गोल्डेन कलर की माओ की प्रतिमा

माओ त्से तुंग की प्रतिमा हेनान के तोंगशू काउंटी में 3.07 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई थी। मूर्ति को आकर्षक बनाने के लिए गोल्डेन कलर से पोता गया था। इसे बनाने में लगने वाली रकम माओ के समर्थक व्यवसायियों और हेनान प्रांत के किसानों की आमदनी से ली गई थी।

कुछ ही समय में फेमस हो गई थी मूर्ति

विशालकाय प्रतिमा लगने के बाद ही आसपास के क्षेत्रों में लोकप्रिय हो गई थी। दूर-दूर से पर्यटक इस सुनहरी मूर्ति को देखने आने लगे थे। तोंगशू काउंटी के खाली मैदान में लगी प्रतिमा वहां आकर्षण का केन्द्र बन गई थी। देखते ही देखते कुछ ही समय में यह मूर्ति की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर पहुंच गई। जिसके बाद वहां की सरकार ने माओ की प्रतिमा को गिराने का आदेश दिया।

International News inextlive from World News Desk