जर्मन ऑटो कंपनी मर्सिडीज बेंज ने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (एसयूवी) जी.63 एएमजी को पेश किया. कंपनी ने कहा कि वह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए साल 2013 में 3 नए मॉडलों की पेश करेगी. इनमें ए.क्लास प्रीमियम हेचबैक, एसयूवी जीएल और बी.क्लास का एक डीजल मॉडल शामिल होगा.  

5.4 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की स्पीड

भारत में इसकी कीमत 1,45,77000 रुपए (एक्स शोरूम मुंबई) रहेगी. शानदार स्टाइलिश गाड़ी में एमजी 5.5 लीटर सुपरचार्जड एएमजी वी8 बिटर्बो इंजन है. जो इसे 5.4 सेकंड में जीरो से 100 km/h की स्पीड तक पहुंच जाएगा.   

पावर स्पीड है मौजूद

इस गाड़ी की टॉप स्पीड 210 km/h की है. सेवन स्पीड गियर बॉक्स 3 ड्राइव मोड और डाउनशिफ्टिंग ऑटोमैटिक डबल डीक्लचिंग फंक्शन के साथ लांच हुई है यह शानदार कार. 544 पीएस की पावर व 760 एनएम का टॉर्क मौजूद है. स्पीड और स्टाइल के दीवानों के लिए यह एक बेहतरीन कार है.

Business News inextlive from Business News Desk