परेशानी उठानी पड़ती

चीन के हांग्जो इलाके में घरों के अंदर एक खास किस्म का नजारा देखने को मिलता है। यहां पर घरों में सजावट की सामान की जगह पर बिजली के तारों के बंडल दिखाई देते हैं। यहां पर अब बनाए जा रहे नए घरों के बीचों बीच से बिजली के मोटे मोटे तार निकाले जा रहे हैं। जिससे जब लोग घरों के अदंर घुसते हैं या फिर एक कमरे से दूसरे कमरे की ओर जाते हैं तो उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्हें उन तारों के बंडल के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। बेडरूम तक में तार लगे निकाले गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ये तार काफी मोटे हैं या फिर एक बंडल में कई सारे तार एक साथ लगाए गए हैं।

जान को आफत! यहां नए घरों के बीच से निकाल दिए बिजली के तार,जाएं तो जाएं कहां

2,000 पाउंड देने होंगे

इससे वहां के लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में वहां के बाशिंदों का कहना है कि जब उन्होंने वहां पर प्लाट खरीदा था। उसके बाद ही बिजली विभाग ने उनके प्लाट के ऊपर से तार निकल दिए थे। इसके बाद जब लोगों ने अपने घर बनवाने शुरू किए तो लोगों ने उन तारों को हटा दिए थे और घर बनवाकर चले गए। इसके बाद जब कुछ महीनों व सालों बाद लोग वापस लौटे तो वे शॉक्ड हो गए। उन्होंने देखा कि उनके घरों के बीच से बिजली विभाग ने मेटल के तार निकाल दिए। ऐसे में जब अब लोग बिजली विभाग के अधिकारियों से इन तारों को हटाने की मांग कर रहे हैं तार हटाने की कीमत मांगी जा रही है। घरों से तार हटवाने के लिए हर एक मकान मालिक को 2,000 पाउंड देने होंगे।

जान को आफत! यहां नए घरों के बीच से निकाल दिए बिजली के तार,जाएं तो जाएं कहां

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk