ऐसी है जानकारी
इस बाबत पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला मेयर का नाम गिसेला मोता था। गिसेला को उनके शपथ लेने के महज 24 घंटे बाद ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इससे एक दिन पहले ही इन्होंने शुक्रवार को टेमिक्सको शहर के मेयर के रूप शपथ ली थी।

ये हैं टेमिक्सको के हालात
गौरतलब है कि टेमिक्सको लंबे समय से संगठित अपराध और मादक प्रदार्थों संबंधी अपराधों की चपेट में है। नवनिर्वाचित मेयर ने इन अपराधों से शहर को मुक्ित दिलाने का संकल्प लिया था। मोरेलोस राज्य के गर्वनर ग्रेसो रामिरेज ने बीते दिन बताया कि हत्या के बाद संदिग्ध बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गर्वनर ने दिया आश्वासन
इसके साथ ही उन्होंने लोगों को ये आश्वासन भी दिलाया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। जैसा की पूर्व विदित है कि मेक्सिको का मोरेलोस राज्य मादक पदार्थ संबंधी हिंसा, अपहरण और हत्या जैसे अपराधों से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है। देशभर में मादक पदार्थ संबंधी हिंसा में अब तक करीब एक दशक में एक लाख से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk