मेयर जोएल वासक्युज ने यह शादी गांव में समृद्धि लाने के लिए की है. यह गांव की पुरानी परंपरा है.

पिछले दिनों हुई यह शादी कई दिनों तक चली. पूरे शहर में शादी के समारोह के दौरान बरात निकाली जाती है.

गांव के लोगों का मानना है कि मादा मगरमच्छ से शादी करने से प्रशांत महासागर के तट पर मछलियां भरपूर मात्रा में मिलेंगी जिससे गांव में समृद्धि आएगी.

मेयर जोयल ने बताया कि गांव वाले काफ़ी खुश है. उन लोगों ने नाच गाने के साथ इस कदम का स्वागत किया है.

एक मेयर की मगरमच्छ से शादी!

कस्बे के स्थानीय निवासी इडुआरडो ज़ाराटे का कहना है कि यह परंपरा हमारे लिए बहुत मायने रखती है. यह पूर्वजों के द्वारा हमें दिया गया तोहफा है.

Weird News inextlive from Odd News Desk