मेक्सिको सिटी (आईएएनएस): उत्‍तर अमेरिकी देश मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में अंडर पास सड़क के ऊपर से गुजरने वाली मेट्रो ट्रेन का पुल अचानक ढह जाने से भयानक हादसा हो गया। बता दें कि इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्‍त हुआ, जब एक मेट्रो ट्रेन अंडरपास ब्रिज के ऊपर से गुजर रही थी, तभी अचानक पुल का एक हिस्‍सा ढह गया और इस दुर्घटना में ट्रेन के डिब्बे पुल से नीचे चल रही सड़क तक लटक गए। सड़क पर चल रही कारें भी इनकी चपेट में आ गईं। डीपीए न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो हादसे की भयावहता को साफ तौर पर दिखा रहा है।

Mexico City में मेट्रो ट्रेन गुजरते वक्‍त पुल ढहा, रोड पर चल रही कारें भी आयीं चपेट में

मेट्रो लाइन के निर्माण के दौरान लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप
मेक्सिको की मेयर क्लाउडिया शिनबॉम ने बताया कि हादसे के बाद कुछ समय तक राहत कार्य रुका रहा, क्योंकि ट्रेन की बोगी हवा में लटकी हुई थी, ऐसे समय में मदद करना खतरनाक साबित हो सकता था। बाद में क्रेन भेजने के बाद ही राहत कार्य शुरू हो सका। इस दौरान राहत कार्य करने वाले दल को सीढि़यां लगाकर मेट्रो की बोगी से मृत और घायलों को निकालना पड़ा। कई लोगों को सुरक्षित तरीके से निकाल लिया गया है। मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने हादसे को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और जवाबदेही भी तय होगी।

मेयर शिनबॉम ने यह भी कहा कि Line 12 नाम की इस मेट्रो लाइन के निर्माण के दौरान तमाम अनियमितताओं का आरोप लगाया जा चुका है। इसके अलावा यहां रहने वाले स्‍थानीय लोगों ने कुछ साल पहले मेट्रो लाइन 12 रूट के कुछ खंभों के डैमेज होने की शिकायते भी की थीं। यही नहीं 2014 में लाइन 12 के उद्घाटन के कुछ ही वक्‍त बाद, मरम्मत के लिए यह मेट्रो सेवा कई महीने तक बंद रही थी।

International News inextlive from World News Desk