इस स्मार्टफोन में 1280x720 पिक्सल्स के फुल एचडी रेजॉलूशन वाली 5.7 इंच की टचस्क्रीन है. डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें 1.2 गीगाहर्टज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है.

इस फोन में रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. बैटरी 2600mAh की है. इसके साथ एक स्टाइलस भी है.

माइक्रोमैक्स 28 अगस्त से इसके लिए टीवी कैम्पेन भी शुरू करेगी.

माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शुभोदीप पाल ने कहा, 'कैनवस डूडल 2 हमारे उस प्रॉमिस को निभाता है, जिसके तहत हम अपने कन्जयूमर्स को ऐसी डिवाइसेज देना चाहते हैं कि वो अपने इमैजिनेशन और क्रिएटिविटी को स्मार्टफोन पर इस तरह एक्सप्रेस कर सकें, जैसा वे कभी नहीं कर सके.'