पेशेंस का लेते रहते हैं टेस्ट
विंडोज फोन यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किये गये प्रामिस को लेकर हमेशा ही इंतजार करते रहते हैं. हालांकि उनका यह इंतजार कितना लंबा चलता है, इसकी कोई गारंटी नहीं ले सकता. आज भी विंडोज फोन यूजर्स एक आशा लिये बैठे हैं कि आखिर एक दिन कंपनी उनके दर्द को समझेगी, लेकिन आखिर वह दिन कब आयेगा. यह सवाल सभी के मन में गूंजता रहता है. माइक्रोसॉफ्ट ने अभी हाल ही में जो नया एप लॉन्च किया है, वह विंडोज फोन यूजर्स के लिये किसी बड़े झटके से कम नहीं है. आपको बताते चलें कि कंपनी ने एंड्रायड और iOS यूजर्स के लिये नये MS office एप को लॉन्च किया था, जिसके तहत एंड्रायड और iOS यूजर्स को नया एक्सपीरिंयस मिलेगा. वहीं दूसरी ओर विंडोज फोन यूजर्स आज भी MS office एप के अपडेट को लेकर तरस रहे हैं. अब ऐसे में कंपनी द्वारा एंड्रायड और  iOS के प्रति लगाव विंडोज फोन यूजर्स को नहीं भ रहा है.

कब होगा स्काईप बेहतर
आपको बता दें कि विंडोज फोन यूजर्स पिछले कई सालों से स्काईप इंप्रूवमेंट को लेकर इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उनका यह इंतजार खत्म होने का नाम हीं नही ले रहा. वहीं इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने स्काईप के अपडेट वर्जन को आईफोन और एंड्रायड के लिये लॉन्च कर दिया था. इसके तहत एंड्रायड और iOS यूजर्स जहां स्काईप के नये वर्जन का एक्सपीरियंस लेते हैं, वहीं विंडोज फोन यूजर्स अभी भी पुराने और स्लो वर्जन वाले स्काईप पर काम कर रहे हैं. अब ऐसे में कंपनी द्वारा किया जा रहा यह भेदभाव विंडोज फोन की बिक्री पर काफी असर डाल सकता है.

बहुत लंबी है लिस्ट

यह बात सिर्फ स्काईप और ऑफिस जैसे एप पर खत्म नहीं होती है, कंपनी द्वारा किये जा रहे इस भेदभाव की लिस्ट बहुत लंबी है. विंडोज फोन यूजर्स को हर जगह कंप्रोमाइज ही करना पड़ता है. अब अगर One Note और One Drive के अपडेशन की बात करें तो यह इसमें भी कंपनी ने एंड्रायड और iOS यूजर्स को प्रायॅरिटी पर रखते हुये उन्हें लेटेस्ट वर्जन उपलब्ध कराया है. हालांकि विंडोज फोन यूजर्स की जरूरतों को कंपनी ध्यान तो देती है, लेकिन उसका सॉल्यूशन नहीं निकालती. कंपनी की ओर से बस एक बयान जारी हो जाता है कि हम इन दिक्कतों को जल्द ही पूरा कर देंगे, लेकिन विंडोज फोन यूजर्स इसका सिर्फ इंतजार ही करते रहते हैं. Office Sway और new Skype Qik एप भी इसी लिस्ट का एक हिस्सा हैं, जोकि एंड्रायड और iOS पर तुरंत अपडेट हो जाते हैं, लेकिन विंडोज फोन यूजर्स को यह वर्जन नहीं मिलता है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk