मोजांग को खरीदा माइक्रोसॉफ्ट ने

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी कंपनियों के समूह में एक और कंपनी को एड कर लिया है. गौरतलब है कि यह एक गैर अमेरिकी कंपनी है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस कंपनी को 15250 करोड़ रुपये में खरीदा है. लेकिन यह माइक्रोसॉफ्ट की चौथी सबसे बड़ी गैर अमेरिकी डील है.

नौजवानों में फेमस कंपनी

माइनक्राफ्ट एक गेम बनाने वाली कंपनी है जो नौजवानों में काफी फेमस है. गौरतलब है कि माइनक्राफ्ट अपनी पांच करोड़ कॉपीज बेच चुकी है. इसके साथ ही इस कंपनी में 40 कर्मचारी हैं. इसके साथ ही मोजांग ने माइनक्राफ्ट की मर्चेंडाइज बेचकर 10 करोड़ कमाए हैं.

कंपनी के प्रमोटर छोड़ेंगे कंपनी

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी मोजांग की डील एक साल में कंपलीट होगी. गौरतलब है कि इस डील के चलते कंपनी के प्रमोटर और सीईओ इस कंपनी को छोड़ देंगे.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk