इंडिया में लांच हुआ नोकिया एक्स 2

माइक्रोसॉफ्ट ने 5000 से 10000 रुपये तक के स्मार्टफोन खरीदने वाले भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट करते हुए नोकिया एक्स 2 लांच किया है. इसके चलते कंपनी ने इस डिवाइस को 8699 रुपये के दाम पर लांच किया है. गौरतलब है कि इस प्राइस रेंज में मोटोरोला का मोटो ई, जिआओमी का रेडमी 1S और लावा का आईरिस एक्स1 अवेलेबल है. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट को नोकिया के लॉयल कस्टमर्स का फायदा मिलने की उम्मीद है.

फोन में क्या हैं तकनीकी खासियतें

माइक्रोसॉफ्ट की इस नई डिवाइस में जीमेल और गूगल कॉंटेक्ट्स जैसी सर्विसेज अवेलेबल होंगी. इसलिए यह डिवाइस पिछली नोकिया एक्स डिवाइस से कई मामलों में बेहतर होगी. गौरतलब है कि इस डिवाइस में एंड्रॉयड एप्स डाउनलोड की जा सकती हैं. अगर बात करें इस डिवाइस की टास्क प्रोसेसिंग क्षमता की तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन डिवाइस को स्नेपड्रैगन के 1.2Ghz क्लॉक स्पीड ड्यूलकोर प्रोसेसर से लैस किया है. इस प्रोसेसर को सपोर्ट करने के लिए डिवाइस में एक जीबी की रैम लगी है. गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन में दो सिमों को यूज किया जा सकता है. डिवाइस की इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है जबकि एक्सटरनल मेमारी को 32 जीबी तक बढा़या जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने 15 जीबी का क्लाउड स्टोरेज भी दिया है.

बैटरी भी नही करेगी निराश

माइक्रोसॉफ्ट का यह नया स्मार्टफोन आपको बैटरी के लिहाज से निराश नही करेगा क्योंकि कंपनी ने इसमें 1800mAh की बैटरी दी है. इसके अलावा कनैक्टिविटी के लिए 2G,3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी 2.0 और एफएम रेडियो भी है. इसके अलावा इस डिवाइस मे स्काइप, आउटलुक, बिंग सर्च, वीचैट, फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर और एक्सबॉक्स जैसी कई एप्स प्रीइंस्टॉल्ड हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk