हमेशा ऑन रहेगा हार्टरेट सेंसर

इंडस्ट्री जानकारों के अनुसार इस स्मार्टवॉच में हार्टसेंसर होने की पूरी पॉसिबिलिटी है. इसके साथ ही यह हार्ट सेसंर पूरे टाइम ऑन रहने की उम्मीद है. यह इस वियरेबल डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत होगी क्योंकि सैमसंग की स्मार्टवॉच गियर

 फिट में भी हार्ट सेंसर है लेकिन इस सेंसर को ऑन करने का फीचर अवेलेबल है. माइक्रोसॉफ्ट की वॉच यूजर के हार्ट को लगातार मॉनिटर करेगी. यह डिवाइस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को यूज करेगी.

पहले भी किए प्रयोग

एक अंग्रेजी ब्लॉग द वर्ज के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने पहली बार वियरेबल डिवाइस नही बनाई बल्कि यह कंपनी 2004 में एक स्पॉट नाम का प्रॉडक्ट बनाया था. यह प्रॉडक्ट इंस्टेंट मेसेज सेंड करने के लिए एफएम रेडियो के सिग्नल्स को यूज करती थी. यह प्रॉडक्ट न्यूज हेंडलाइंस, वेदर अपडेट और स्टॉक इनफार्मेशन भी सेंड करती थी. हालांकि कंपनी ने इस प्रॉडक्ट को 2012 में बंद कर दिया था.

गूगल और एप्पल भी हैं लाइन में

स्मार्टवॉच लांच करने वालों माइक्रोसॉफ्ट अकेला नही हैं. कई बड़ी कंपनीयां जैसे गूगल, एप्पल और सैमसंग भी अपनी स्मार्टवॉच लांच करने के बारे में अनाउंसमेंट कर चुकी हैं.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk