ALLAHABAD: शहर से वाराणसी व आस-पास के दूसरे जिलों में जाने के लिए अब आपको ज्यादा टाइम नहीं लगेगा। मीरज एयरलाइंस की ओर से सिटी में एयर टैक्सी की सेवा शुरू हो गई है। जिसके जरिए कोई भी वाराणसी, चित्रकूट, कौशांबी समेत दूसरे शहरों तक आसानी से जा सकेगा। इस बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान मीरज एयरलाइंस के टेक्निकल हेड जयशंकर वर्मा ने बताया कि मीरज का अर्थ मां विंध्यवासनी से है।

 

संस्थान की ओर से सिटी में एयर टैक्सी की सेवा शुरू करने का मकसद सभी धार्मिक स्थल को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए श्रद्धा शटल की शुरुआत करने जा रही है। इसमें वाराणसी, इलाहाबाद एवं अन्य धार्मिक स्थल शामिल है। स्वीकृति मिलने के बाद ही सेवा का आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी हेलीकाप्टर से लोगों को सेवा दी जाएगी। डिमांड बढ़ते ही एयरलाइंस की ओर से एयरक्राफ्ट की सेवा भी शुरू होगी।