फ्लैग- आरयू के कन्वोकेशन में 56 ग‌र्ल्स और 29 ब्वॉयज को मिला गोल्ड

-2018 में 64 ग‌र्ल्स और 23 ब्वॉयज को मिला था गोल्ड

-राज्यपाल ने टॉपर्स को गोल्ड मेडल पहनाकर और डिग्री देकर किया सम्मानित

बरेली: 'आसमां से कह दो थोड़ा और ऊपर उठ जाओ क्योंकि मेरी उड़ान अभी बाकी है.' आरयू कन्वोकेशन में गोल्ड मेडल पहन रहे टॉपर्स मानो कुछ ऐसा ही कह रहे थे। मंडे को आरयू के 17वें कन्वोकेशन में 85 टॉपर्स को गोल्ड मेडल्स मिले। पिछली बार की तरह ही इस बार भी सबसे ज्यादा बेटियों को गोल्ड मिले हैं। कन्वोकेशन में बेटियों को जहां 56 गोल्ड तो वहीं बेटों को 29 गोल्ड मिले। सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल पाकर बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया वे किसी से कम नहीं हैं। जबकि पिछले कन्वोकेशन में 87 टॉपर्स को गोल्ड मिला था जिसमें 64 बेटियां और 23 बेटे थे। वहीं कई कोर्सेस के रिजल्ट जारी होने से टॉपर्स की संख्या में कमी आई है।

राज्यपाल ने दिया गोल्ड

कन्वोकेशन में सभी टॉपर्स को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और चीफ गेस्ट स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। गोल्ड मेडल और डिग्री पाकर टॉपर्स के चेहरे खिल उठे। वहीं राज्यपाल और चीफ गेस्ट के आने पर सभी ने देश के सम्मान में वंदेमातम गीत भी गाया। इसके बाद ग‌र्ल्स ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और चीफ गेस्ट स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज का कुलगीत और स्वागत गीत गाकर स्वागत किया। उन्होंने संस्कृति गुरुकुल से आए स्वागत गीत पेश करने वाले बच्चों की भी सराहना की।

कैंपस में किया पौधरोपण

मंडे सुबह 10:30 आरयू पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और स्वामी चिदानंद सरस्वती को बुके देकर वीसी ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक भवन के सामने ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के सामने पौधरोपण किया। फिर मनोरमा ग‌र्ल्स हॉस्टल, ओपन क्लासेस, डिजिटल लाइब्रेरी और म्यूजियम में बनी सुंदर लाल गैलरी का इनॉग्रेशन किया।

शोभायात्रा के साथ पहुंची राज्यपाल

राज्यपाल अनंदी बेन पटेल और स्वामी चिदानंद महाराज शोभायात्रा के साथ मंच तक पहुंचे। शोभायात्रा में सबसे आगे रजिस्ट्रार, विद्या परिषद के सदस्य, कार्यपरिषद, संकाय अध्यक्ष, और वीसी भी चल रहे थे। आरयू प्रशासन के अधिकारियों और फैकल्टीज ने क्रीम कलर की ड्रेस और पगड़ी लगाए पहनी हुई थी। वहीं चीफ गेस्ट ने मौजूद लोगों को संकल्प दिलाया। जबकि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी से टीबी से ग्रसित एक बच्चा गोद लेने को कहा।

बिना कार्ड नो एंट्री

कन्वोकेशन में वीआईपी को मेन गेट से एंट्री मिली। जबकि गेट नम्बर दो से आरयू कर्मचारी और गेट नम्बर तीन से बुलाए हुए सभी कैंडिडेट्स और उनके पेरेंट्स एंट्री मिली। वहीं बिना कार्ड के आने वाले लोगों को एंट्री नहीं दी गई।

कड़ी सुरक्षा से गुजरे सभी

कन्वोकेशन में पहुंचने के लिए लोगों की दो बार चेकिंग से होकर गुजरना पड़ा। पहले लोगों को कार्ड चेक किए गए। फिर डीएफएमडी से होकर गुजराना पड़ा। वहीं आगे जाने पर किसी को मोबाइल नहीं ले जाने दिया जा रहा था। जबकि कई कैंडिडेट्स मोबाइल लेकर पहुंच गए।

इनको मिला गोल्ड मेडल

-रिचा वर्मा, बीए

-वृंदा अग्रवाल, बीबीए

-कोमल शर्मा, बीसीए

-वंशिका सप्रा, बीकॉम

-रविन्द्र सिंह, बीकॉम कम्प्यूटर

-मुस्कान अग्रवाल, बीकॉम फाइनेंस

-रिमिशा परवीन, बीकॉम फाइनेंसियल सर्विस

-रिचा कोचर, बीकॉम ऑनर्स

-शिव नंदन सिंह, बीएड कैंपस

-अंकित कुमार, बीएचएमसीटी

-मेहनाज, बी। लिब

-शिवानी वैश्य, बी.फार्मा

-मयंक सक्सेना, बीएससी

-उमरा रहमानी, बीएससी एग्रीकल्चर

-दिव्यांशी वर्मा, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी

-हुमैरा, बीएससी कम्प्यूटर

-अंशू शहजाद, बीएससी ऑनर्स

-इकरा परवीन, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी

-इसमोही केशरवानी, बीटेक सीएसआईटी

-शिवांग मिश्रा, बीटेक ईसी

-आयुषी शर्मा, बीटेक ईआई

-योगेश कुशवाह, बीटेक सीएच

-देवेश श्रीवास्तव, बीटेक ईई

-रनवीर सिंह,बीटेक एमई

-जाग्रति रस्तोगी, एलएलबी थ्री ईयर

-स्वीटी देशवाल, एलएलबी फाइव ईयर

-ओसिन दीक्षित, एलएलएम

-प्रतीक भाटिया, एमडीएस

-धनजंय कुमार, एमए एनसिएंट हिस्ट्री एंड कल्चरल

-दुष्यंत गिरी, एमए एप्लॉयड एंड रीजनल इकोनॉमिक्स

-अक्सा रहमान, एमए एप्लॉयड इंग्लिश

-सुगंधा महाजन, एमए एप्लॉयड क्लीनिकल साइकोलॉजी

-मोहित कुमार, एमए एप्लॉयड फिलॉसफी

-सैयद सना, एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग

-गुरप्रीत कौर, एमए इकोनॉमिक्स

-हरि मोहन, वर्मा, एमए एजुकेशन

-दक्षता अरोरा, एमए इंग्लिश

-शालिनी यादव, एमए ज्योग्राफी

आरना तिवारी, एमए हिन्दी

-सचिन यादव, एमए हिस्ट्री

-ताहिरा खानम, एमए होम साइंस

-अंशुल दत्त, एमए मैथमैटिक्स

-कोमल, एमए मिलिट्री स्टडीज

-दीक्षा द्विवेदी, एमए म्यूजिक

-मो। हारुन, एम फारसी

-समी उद्दीन, एमए फिलॉसफी

-अंजुम साविया, एमए पॉलिटिकल साइंस

-आंचल ढिल्लो, एमए साइकोलॉजी

-अर्चना राठौर, एमए संस्कृत

-तरुन पाल, एमए सोशियोलॉजी

-नौशीन, एमए उर्दू

-राशि मिश्रा, एमबीए जनरल

-शिवांगी गुप्ता, एमबीए मार्केटिंग

-हेमंत कुमार, एमबीए पार्ट टाइम

-साराह रोब‌र्ट्स, एमबीबीएस

-अपराजिता श्रीवास्तव, एमसीए

-अनुभा सक्सेना, एमकॉम

-अभिलाषा गुप्ता, एमडी/एमएस

-गीता बत्रा, एमएड

-निशात अंजुम, एमएड कैंपस

-प्रज्ञा सिंह, एमएचएम

-नुपूर वालिया, एमलिब

-श्रुति श्री, एमएससी जूलोजी

-पूजा दास, एमएससी एप्लॉयड केमिस्ट्री

-निशा खानम, एमएससी एप्लॉयड मैथमैटिक

-उज्जवल गुप्ता, एमएससी एप्लॉयड फिजिक्स

-पूर्णिमा सिंह, एमएससी बॉटनी

-ऊषा, एमएससी केमिस्ट्री

-प्रियंका सिंह, एमएससी इनवॉयरन्मेंटल साइंस

-सवा नूर, एमएससी होम साइंस फूड एंड न्यूट्रिशियन

-साक्षी सक्सेना, एमएससी होम साइंस ह्यूमन डेवलपमेंट

-अदिति सक्सेना, एमएससी फिजिक्स

-इकरा फारुखी, एमएससी प्लांट साइंस बॉटनी

-प्रिया सिंह, एमएससी स्टेटिस्टिक्स

-सैफिया अहसान, एमएससी जूलोजी

-रिंकू सिंह पाल, एमएससी एग्रीकल्चर एग्रोनॉमी

-अजीत कुमार एमएससी एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स

-अमित कुमार, एमएससी हॉटीकल्चर

-आरती कुमारी, एमएससी होमसाइंस जनरल

-पूर्णिमा राजपूत, एमएससी इंडस्ट्रीयल केमिस्ट्री

-आकाश कुमार, एमएससी मैथमेटिक्स

-विनोद कुमार रौतेला, एमएससी मिलिट्री स्टडीज

सौम्या खन्ना, बीएससी होम साइंस

-पवास तलवार, बीएड कॉलेजेज

-मोनिका सक्सेना, एमफार्मा फार्माकोलॉजी