-वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट की प्रस्तावित राशि 10,463.182 करोड़ की गई तय

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् : विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना चर्चा के केंद्र में रहे। विधानसभा परिसर में प्राय: विपक्षी विधायक सरकारी नाकामियों का जिक्र पोस्टर के माध्यम से करते रहे हैं। लेकिन विधायक टुन्ना ने सफेद कुर्ते पर सरकार की नाकामियों का जिक्र कर पेंटिंग्स और कार्टून बनवाकर पहन लिया था। कुर्ते पर शौचालय घोटाले से लेकर चूह की सरकार तक कई चर्चित मामलों का जिक्र किया। जबकि दूसरी ओर अधिवेशन भवन में सीएम ने यह कहकर विरोधियों को चुप कर दिया कि शराबबंदी की आलोचना करने वाले डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पढ़ लें। सोमवार को विप और विधानसभा में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 की द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की गई। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील मोदी ने विधानसभा में जल संसाधन व योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विधान परिषद में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की। इसकी प्रस्तावित राशि 10,463.182 करोड़ रुपए की है।

विप में अनुपूरक बजट पेश

बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को चालू वित्तीय वर्ष का 10463 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट योजना एवं विकास और जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने पेश किया। इसके बाद कार्यसभापति हारूण रशीद ने शोक संवेदना प्रकट कर सदन की कार्यवाही मंगलवार 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सरकार ने द्वितीय अनुपूरक बजट में वार्षिक स्कीम मद में 7601.27 करोड़, स्थापना मद में 2767.79 करोड़ रुपए और केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 94.12 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव किया है।