भूले नहीं भूल सकते

देर शाम पाटलिपुत्रा के पीएण्डएम मॉल इलाके से होते हुए उनकी शवयात्रा दीघा घाट की ओर बढ़ी। इस दौरान कैलाशपति अमर रहे के नारे भाजपा कार्यकर्ता लगाते रहे। इससे पहले उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी, झारखण्ड के सीएम अर्जुन मुंडा, एक्स भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, अनंत कुमार ने दिवगंत कैलाशपति मिश्र को अपनी श्रद्धांजलि दी। झारखण्ड के सीएम अर्जुन मुण्डा ने भी उनके पटना आवास पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी उनके घर पहुंचे।

वह कोई भूल नहीं सकता

भाजपा और जेडीयू के सभी दिग्गज पटना कौटिल्य नगर में जाम हुए थे। अर्जुन मुंडा ने कहा कि कैलाशपति मिश्र ने संगठन के लिए जो किया वह कोई भूल नहीं सकता। वहीं लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि आज भाजपा जहां तक पहुंची है उसे खड़ा करने में कैलाशपति मिश्र का बहुत बड़ा योगदान रहा है। दूसरी ओर गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कैलाशपति मिश्र गुजरात के भी गवर्नर रहे यह सौभाग्य की बता है। वे अभिभावक थे पार्टी के लिए जो किया वह मिसाल रहेगी।