डॉक्टर्स ने कहा छोड़ दो आस

अमेरिका के टेनेसी में रहने वाली एक 20 वर्षीय महिला शरिस्ता ने अपने बच्चे को जन्म देते ही कोमा से बाहर आकर पूरे हॉस्पिटल को खुशी से भर दिया. टेनेसी में रहने वाली यह महिला जब पांच महीनें की प्रेगनेंट थी तब एक कार एक्सीडेंट में वह कोमा में चली गई. इसके बाद इस महिला को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया. शरिस्ता को कोमा से बाहर निकालने के लिए डॉक्टर्स ने अथक प्रयास किए. इसके बाद उसके परिवारवालों को यहां तक कह दिया गया कि शरिस्ता अब कभी नहीं उठ पाएगी. लेकिन बुधवार को आंखें खोल दीं और अपने बच्चे की तस्वीर देखी.

लेकिन बच्चे ने कर दिखाया करिश्मा

दिसंबर में कार एक्सीडेंट का शिकार हुई शरिस्ता प्राकृतिक रूप से अप्रेल में अपने बच्चे की मां बनने वाली थी. लेकिन एक्सीडेंट की वजह से डॉक्टर्स को प्रीमेच्योर डिलीवरी करनी पड़ी. लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए शरिस्ता जब मां बनने वाली थी तब ही वह कोमा से बाहर आ गई. इस बात की खबर जैसे ही शरिस्ता के घरवालों को लगी तो पूरा मेडिकल केयर सेंटर शरिस्ता के परिवार और रिश्तेदारों से भर गया. आंखें खोलते ही शरिस्ता को उसके बच्चे की पिक्चर दिखाई गई.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk