मूडीज ने पॉजिटिव किया रेटिंग आउटलुक

फाइनेंशियल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत का आउटलुक सुधार कर सकारात्मक कर दिया है. इस बारे में मूडीज का मानना है कि सरकार की ओर से ग्रोथ बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. साथ ही मूडीज को सरकार से आने वाले दिनों में मजबूत कदम उठाए जाने की उम्मीद है. मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा कि मूडीज की सकारात्मक रेटिंग से सरकार के सुधारों पर विश्वास, बेहतर वृद्धि दर एवं राजकोषीय अनुशासन की पुष्टि होती है. उम्मीद की जा रही है कि मूडीज भारत की रेटिंग बढ़ा भी सकता है, लेकिन इसके लिए वह सरकार के कदमों की ओर नजर गड़ाए हुए है.

मोदी सरकार के पक्ष में कदम

मूडीज का यह कदम निवेश करने वालों का भारत की अर्थव्यवस्था में आत्मविश्वास बढ़ाएगा. यह 11 महीने पुरानी मोदी सरकार के पक्ष में माहौल बनाएगी, जिन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सुधार के कई कदम उठाए हैं. मोदी सरकार को इस बदलाव की वजह से अपने विरोधियों को भी जवाब देने का मौका मिलेगा. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, नई नौकरियों के सजृन करने और कानूनी व्यवस्था सुधारने का वादा करके सत्ता में आई थी. अब इस बदलाव से मोदी सरकार अपने को आर्थिक प्रतिबद्धताओं पर खड़ा बता सकती है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk