कामकाज का बंटवारा

अमेरिका में की गई स्टडी के मुताबिक एक कपल के बीच सेक्सुअल रिलेशन महीने में कितनी बार बनेंगे ये इस पर निर्भर करता है कि उनके बीच कामकाज का बंटवारा किस तरह का है. स्टडी के अनुसार जो मेल घर में फीमेल द्वारा किए जाने वाले काम जैसे कुकिंग, क्लीनिंग करते हैं वो कम सेक्स करते हैं, जबकि जो मेल आउट साइड के फिजिकल वर्क, बिल जमा करना, कार वॉश करना जैसे काम करते हैं वो अधिक सेक्स करते हैं. स्टडी में पाया गया कि पुरुष महीने में एवरेज 5.2 टाइम और महिलाएं 5.6 टाइम सेक्स करती हैं.

तो क्या करें आपMore housework results less sex for men

इस स्टडी में कहा गया है कि अगर कपल घर के काम को ट्रेडिशनल तरीके से अपनाएं तो अच्छा हो सकता है. इस स्टडी में ये बात निकल कर आई कि जिस घर में महिलाएं घर में पारंपरिक काम जैसे खाना बनाना और साफ.-सफाई करती हैं और पुरुष कार की मरम्मत और सामान लाने जैसे काम करते हैं, उनके बीच एक महीने में सेक्स की संख्या एवरेज से 1.6 गुना ज्यादा रही. ये रिसर्च 4500 कपल्स पर की गई.

...पर बहाना न बनाना

इस रिसर्च के बाद रिसर्चर्स ने पुरुषों को एक वार्निंग भी दी है कि पुरुष घर का काम न करने के लिए स्टडी का बहाना न बनाएं, क्योंकि इससे लड़ाईयां बढ़ सकती हैं और एक कपल के बीच सेक्सुअल रिलेशंस के पल कम हो सकते हैं.

“Couples in which men participate more in housework typically done by women report having sex less frequently. Similarly, couples in which men participate more in traditionally masculine tasks, such as yard work, paying bills, and auto maintenance, report higher sexual frequency.”