डिलीवरी के बाद पहुंची कोमा में
कहते हैं न कि दुनिया में सबसे मजबूत और सच्चा रिश्ता मां-बच्चे का ही होता है। यह बात आज सच भी साबित हो गई। यूएस के नॉर्थ कैरोलीना में 23 साल की शैली जब प्रेग्नेंट हुईं तो वह काफी स्वस्थ थीं। लेकिन डिलीवरी के बाद पहला बेबी गर्ल होते ही शैली कोमा में चली गईं। डॉक्टर्स के मुताबिक, शैली का जब ऑपरेशन हुआ तो ब्लड क्लॉट उनके शरीर में फैल गया जिससे उनकी जान को खतरा हो गया। दुर्भाग्यवश वह कोमा में चली गईं डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन अंत में उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए।

नर्स का आइडिया काम कर गया
जहां एक ओर बड़े-बड़े डॉक्टर्स शैली की जिंदगी बचाने में असमर्थ थे। वहीं हास्पिटल में एक नर्स ऐस्ली ने एक आखिरी कोशिश की। ऐस्ली का कहना था कि, स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट के जरिए शैली की जिंदगी बचाई जा सकती है। इसके बाद ऐस्ली ने बच्चे को मां से चिपकार लिटा दिया। शरीर के संपर्क में आते ही शैली को कुछ अहसास होने लगा। थोड़ी देर बाद जब बच्ची जोर-जोर से रोने लगी तो शैली की आंखे खुल गईं। नर्स के मुताबिक, यह नजारा देखने लायक था कि एक बच्चा कैसे अपनी मां की जिंदगी बचा सकता है।  

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk