बीए पास का सीक्‍वल
इस फिल्‍म में सब कुछ इसी तरह है बोल्‍ड है पर नहीं है, उसी तरह बीए पास का सीक्‍वल है पर नहीं है। क्‍योंकि फिल्‍म की कहानी भी नयी है और कलाकार भी नए हैं। बीए पास में बोल्‍ड सींस की भरमार थी। फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शुक्‍ला ने जम कर अंग प्रदर्शन किया था। अब फिल्‍म में प्रमुख भूमिका में कृतिका सचदेव हैं जो कुछ छुपाने की कायल लगती तो नहीं हैं। ट्रेलर और कहानी से लगता है कि फिल्‍म प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत स्‍टारर फिल्‍म फैशन से प्रभावित है।

कहानी में नहीं है नयापन
माया नगरी मुंबई में बड़े बड़े सपने लेकर आने वाली लड़कियों के भावनात्‍मक और शारीरिक शोषण पर कई फिल्‍में बनी हैं ऐसी ही एक और कहानी फिल्‍म एमए पास में नजर आ रही है। फिल्म में एक ऐसी लड़की नेहा की कहानी है जो इंदौर से मुंबई एक्ट्रेस बनने आती है और कुछ कमर्शियल और सीरियल में रोल भी हासिल करती है। लेकिन इसके बाद वो एक ब्रोकर और बी ग्रेड कास्टिंग डायरेक्टर के बीच फंसकर अपना सबकुछ दांव पर लगा देती है। हालाकि उसका अल्‍टीमेट ख्‍वाब शादी करके घर बसाना है। इस फिल्म में नेहा के अलावा दो और अहम किरदार है एक विजय का जो ब्रोकर होता है और दूसरा चंडीगढ की एक लड़की का जिसकी कहानी बिल्कुल नेहा जैसी होती है। यही फिल्म की कुल कहानी है। फिल्म में शिल्पा शुक्ला को रिप्लेस करने वाली कृतिका सचदेवा ने कुछ नया करने की कोशिश की है या नहीं ये तो आप को फिल्‍म को देख कर पता चलेगा। फिल्‍म 1 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्‍म का निर्देशन शादाब खान ने किया है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk