छतरपुर (एएनआई)। Unique Love Story : मध्यप्रदेश के छतरपुर में इन दिनों एक कपल की लवस्टोरी काफी चर्चा में हैं। यहां पर बुंदेलखंड के एक रिटायर टीचर ने अपनी पत्नी की याद में एक अनूठी मिसाल पेश की। जी हां बीपी चनसोरिया ने जब उनकी पत्नी की माैत हुयी थी उसी दिन उनकी याद में एक भव्य 'राधा कृष्ण' मंदिर बनवाने का फैसला किया था। पत्नी की याद में राधा-कृष्ण मंदिर बनवाने के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी की पूरी कमायी खर्च कर दी है। यह मंदिर काफी खूबसूरत है। इसमें संगमरमर के पत्थरों पर विशेष कला की नक्काशी देखने को मिलती है। इस मंदिर को खूबसूरत बनाने के लिए राजस्थान के कई मुस्लिम कलाकारों ने काफी मेहनत की है। डेढ़ करोड़ की लागत से बना यह मंदिर प्रेम और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनकर छतरपुर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यह ताजमहल को टक्कर देने वाला है।

फोटो : साभार एएनआई

छोटी-छोटी बातों पर पत्नी का परित्याग न करें

मंदिर के बारे में बोलते हुए, चनसोरिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्होंने इसे बनवाया क्योंकि उनकी पत्नी हमेशा चित्रकूट में 'राधा कृष्ण' मंदिर चाहती थीं। नवंबर 2016 में पत्नी की मृत्यु के बाद संकल्प लिया कि अब मंदिर बनवाऊंगा। इस मंदिर को बनने में करीब 1.50 करोड़ रुपये व छह साल और सात दिन लगे। राधा कृष्ण प्रेम के प्रतीक हैं जिसे लोगों को सदियों तक याद रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि मंदिर राधा कृष्ण के साथ, राधा जी की सखी ललिता और विशाखा को भी यहां विराजमान किया जाएगा। मंदिर 29 मई को समाज को समर्पित होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं युवाओं को यह संदेश भी देना चाहता हूं कि शादी के बाद प्यार ही सब कुछ है। इसलिए छोटी-छोटी बातों पर प्यार या पत्नी का परित्याग नहीं करना चाहिए।

फोटो : साभार एएनआई

ताजमहल के बाद पत्नी की याद में मंदिर बना

मंदिर के स्थानीय पुजारी पंडित रमेश चंद्र दीक्षित ने कहा कि यह मंदिर एक उदाहरण के रूप में काम करेगा कि कैसे एक साथी के गुजर जाने के बाद भी प्यार बरकरार रहता है। भगवान राधा कृष्ण, जो प्रेम के प्रतीक हैं, यहां विराजित होंगे। वहीं मंदिर निर्माण के कलाकारों में से एक मोहम्मद आसिफ ने बताया कि यह आज की पीढ़ी में 'ताजमहल' जैसा उदाहरण है। एक समय शाहजहां ने अपनी दिवंगत पत्नी मुमताज के लिए ताजमहल बनवाया था और आज बीपी चांसोरिया ने अपनी दिवंगत पत्नी के लिए एक मंदिर बनवाया है। स्थानीय लोग बहुत खुश और उत्साहित हैं। यह मंदिर बेहद खूबसूरत दिख रहा है।

National News inextlive from India News Desk