भोपाल (एएनआई)मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता बाल बच्चन ने बुधवार को कहा कि कमलनाथ सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करेगी और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुरक्षित और मजबूत पोजिशन में है। सब लोग मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं। हम फ्लोर पर बहुमत साबित करेंगे और 2023 तक सरकार चलाएंगे।

बेंगलुरू में कैंप कर रहे विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं

इधर कांग्रेस एमएलए उमंग सिंघर ने बताया कि जो विधायक बेंगलुरू में हैं उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। उनका कहना था कि सभी विधायक पार्टी के नेताओं के संपर्क में हैं। उनमें से किसी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है वे अब भी पार्टी में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार संकट में घिर गई है।

विधायकों को मनाने के लिए कांग्रेस नेता बेंगलुरू रवाना
सिंधिया के पार्टी के छोड़ने के बाद उनके भरोसे वाले 22 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि वे जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन कर लेंगे। कांग्रेस ने अपने दो नेताओं सज्जन सिंह वर्मा और विद्रोह करने वाले विधायकों को मनाने के लिए गोविंद सिंह को बेंगलुरू भेजा है।

National News inextlive from India News Desk