- दर्जनों गांव में तीन-चार फीट पानी, प्रशासन पर राहत कार्य में कोताही बरतने का लगाया आरोप

PATNA: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव बुधवार को दरधा नदी में डूबते-डूबते बचे। उनके धनरुआ प्रखंड के रमनीविगहा गांव जाने के क्रम में चचरी का पुल टूट गया। उनका कहना है कि वे नदी की गहराई में चले जाते, लेकिन ग्रामीणों ने खींचकर बचा लिया। 12 फीट पानी था।

सांसद ने कहा कि मैं तैरना भी नहीं जानता, डूब जाता। संसदीय का भ्रमण करने गए थे। दर्जनों गांवों के घर-घर में तीन-चार फीट पानी लगा है। जनता पीड़ा में है। जिलाधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी को भ्रमण की सूचना दी थी, वे नहीं आए। प्रशासन ने नाव तक उपलब्ध नहीं कराई है। नाव उपलब्ध कराई जाए। एनडीआरएफ और एसटीआरएफ की टीम भेजी जाए। पुनपुन नदी के ¨रग बांध टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। अब तक राहत सामग्री नहीं पहुंची है।