चेन्नई (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, 12 और 13 फरवरी को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी की तैयारी में शामिल होने के लिए चेन्नई आ गए। धोनी के चेन्नई पहुंचने की खबर खुद सीएसके फ्रेंचाइजी ने शेयर की।

नीलामी में उपस्थित होने की संभावना
सूत्रों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, "हां, वह आज चेन्नई पहुंचे हैं। वह यहां नीलामी की चर्चा के लिए आएंगे। उनके नीलामी के लिए उपस्थित होने की संभावना है। लेकिन यह माही की कॉल है और नीलामी के करीब एक कॉल की जाएगी।" सीएसके ने अपने कप्तान धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोइन अली सहित चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपये में लिया गया। अली को 8 करोड़ रुपये और गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk