क्रिकेट फॉर हीरोज
महेंद्र सिंह धोनी की चैरिटी फाउंडेशन को पिछले हफ्ते लंदन में 'क्रिकेट फॉर हीरोज' नाम के एक चैरिटी टी-20 मैच के जरिए 20 हजार पाउंड मिले हैं। इस मैच से ब्रिटिश सेना के घायल जवानों और उनके परिवारों के लिए 3 लाख डॉलर जुटाए गए थे। उस चैरिटी मैच में धोनी ने विजयी रन लगाकर अपनी टीम 'हेल्प फॉर हीरोज' को 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड' टीम के खिलाफ जीत दिलाई थी। इस मैच के जरिए आयोजकों ने 3 लाख डॉलर जुटाए जिसमें से उन्होंने 20 हजार डॉलर धोनी की संस्था में दान देने का फैसला लिया।

घायल सैनिकों को मदद

रिपोर्ट के मुताबिक, यह रकम अब भारतीय सेना को सौंप दी जाएगी। इसका मकसद सेना में गंभीर रूप से घायल सैनिकों की मदद किया जाना है। गौरतलब है कि धोनी भारतीय सेना से काफी लगाव रखते हैं। उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि भी दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने अभी कुछ दिनों पहले पैराजंपिंग की ट्रेनिंग भी ली थी। फिलहाल इस चैरिटी मैच में धोनी के अलावा सहवाग, जयवर्धने, मैक्कुलम, मैथ्यू हेडन जैसे कई मौजूदा व पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल थे।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk