मुग्धा गोडसे से हुई बातचीत में हमने जाना उनके काम के बारे में, रीजनल सिनेमा के बारे में उनके व्यूज और उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में रहते हुए क्यों आपको टेंशन नहीं लेनी चाहिए...

So far, so good
मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि प्रकाश सर ने इस फिल्म के लिए मुझे चुना है. मैं अजय देवगन के अपोजिट रोल कर रही हूं, वह वंडरफुल को स्टार हैं. एक और फिल्म है जिसने मुझे बिजी रखा हुआ है, इस फिल्म में मैं विनय पाठक के साथ काम कर रही हूं. शुरुआत से लेकर अभी तक, मैंने उन्हीं प्रोजेक्ट्स को चूज किया है जो बेस्ट थे. ये मेरे लिए फायदेमंद भी साबित हुए हैं. डायरेक्टर्स जानते हैं कि मैं एक्टिंग भी कर सकती हूं और फिल्म में ग्लैमर भी एड कर सकती हूं. अभी मुझे काफी लंबा सफर तय करना है और उम्मीद करती हूं कि मुझे बड़ी मूवीज में काम करने का मौका मिलेगा.

Mugdha Godse

Marathi connect
मैं मराठी सिनेमा का भी हिस्सा बनना चाहूंगी. मुझे मराठी मूवीज देाना पसंद है. इस इंडस्ट्री में कुछ बहुत ही अच्छे फिल्ममेकर्स और एक्टर्स मौजूद हैं. नेशनल लेवल पर इन फिल्स ने कई बार बड़े अवॉर्डस भी जीते हैं. मेरा ड्रीम राजीव पाटिल के साथ काम करने का है जिन्होंने जोगवा मूवी बनाई थी.
 
The jhatka tales
एक्टिंग आपमें बाइ बर्थ होती है, कम से कम मेरा तो यही मानना है. फैशन मूवी के सेट्स पर जब लोगों ने मुझसे कहा कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं तो मेरा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया. बीते कुछ सालों में मैंने अपनी डायलॉग डिलीवरी और डांस मूव्स पर काफी मेहनत की है. बॉलीवुड डांसिंग को लेकर मैं कभी कम्फर्टेबल नहीं रही. पर अब मैंने सब अच्छी तरह से सीख लिया है और मैं अब एक ‘डायरेक्टर्स एक्टर’ बन गई हूं.
 
Competition stress
मैं कॉम्पटीशन की वजह से अपनी नींद खराब कर लेने वालों में से नहीं हूं. मेरे टेंशन लेने से ना तो किसी की बॉलीवुड में एंट्री रुक जाएगी और ना लोग मूवीज साइन करना बंद कर देंगे. एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि बॉलीवुड में शुरुआत करना तो आसान है पर यहां पर अपनी सक्सेस को बरकरार रख पाना काफी मुश्किल है. मुझे इस इंडस्ट्री में लंबा करियर बनाना है और इसके लिए मुझे पेशेंस की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk