फोर्ब्स इंडिया ने जारी की लिस्ट
हर साल की तरह इस बार भी फोर्ब्स इंडिया ने भारत कें 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी की है। इसमें देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी हमेशा की तरह अपना दबदबा बनाए हुए हैं। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी 18.9 अरब डॉलर के साथ सबसे ऊपर हैं। वैसा ये लगतार नौवीं बार है जब मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीयों में टॉप पर रहे हैं। हालांकि पिछले 1 साल में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर भी असर पड़ा है। इसके बवाजूद मुकेश अंबानी की बादशाहत पर कोई असर नहीं पड़ा।

और किसने मारी बाजी
फोर्ब्स लिस्ट में मुकेश अंबानी के अलावा भारत के सबसे अमीर व्यक्ितओं में फार्मा क्षेत्र के दिग्गज दिलीप संघवी 18 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि मशहूर बिजनेसमैन अजीम प्रेमजी 15.9 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा हिंदुजा ब्रदर्स 14.8 अरब डॉलर के साथ चौथे और पल्लोनजी मिस्त्री 14.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 5वीं पोजीशन पर हैं। शिव नाडर 12.9 अरब डॉलर के साथ छठे वहीं गोदरेज समूह 11.4 अरब डॉलर के साथ 7वें पोजीशन पर हैं। इसके साथ ही स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल 11.2 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं।  समूह

12 नए चेहरों की इंट्री
फोर्ब्स की इस लिस्ट में 12 नए भारतीय चेहरों की इंट्री हुई है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संपत्तियों में पिछले एक साल में कोई खास कमी नहीं आई। पिछले साल जहां इस लिस्ट में टॉप 100 में रहने वाले भारतीयों की कुल संपत्ति तकरीबन 346 बिलियन डॉलर थी, तो इस साल ये 345 बिलियन डॉलर हो गई है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk