कुछ ऐसा हुआ
2016 में रियो ओलंपिक के कुश्ती मुकाबले में देश की करीब सवा सौ करोड़ जनता की उम्मीदें उन्हीं पर टिकी थीं। लोग इंतजार कर रहे थे कि कब योगेश्वर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाएंगे। इन सभी देशवासियों की उम्मींदों पर चंद मिनट में ही पानी फिर गया। लोगों की निगाहें टिकी थी फाइट के लिए उतरे योगेश्वर दत्त पर। आखिर में क्वालिफिकेशन राउंड में मंगोलिया के मन्दाखनारन गैंजोरिग के सामने 0-3 से इनकी हार हो गई। इनकी हार के साथ टूट गए करोड़ों देशवासियों के दिल, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या थी इस मैच में योगेश्वर दत्त के हारने की मुख्य वजह। इसी का खुलासा किया इनके भाई ने। आइए देखें क्या रही वजह।

भाई ने बताया
इनके भाई मुकेश ने बताया कि रियो में खेलने के लिए जाने से एक सप्ताह पहले प्रैक्टिस करते वक्त योगेश्वर की पीठ पर जबरदस्त चोट लग गई थी। हालांकि उनका ये भी कहना है कि चोट इतनी भी ज्यादा गहरी नहीं थी कि वो रेसलिंग न कर पाएं, लेकिन फिर भी उसका कुछ असर जरूर पड़ा। इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण था रियो में जाने से पहले योगेश्वर के घुटनों में उठने वाला दर्द। इस दर्द ने भी उनको हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पढ़ें इसे भी : आइए ले चलें आपको एम एस धोनी के गैराज में, दिखाते हैं उनका बाइक कलेक्शन

फेसबुक अकाउंट पर शेयर की फोटो
वैसे योगेश्वर दत्त पर अपने फेसबुक अकाउंट पर भी अपनी एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो में ग्राफिक की मदद से लोगों को समझाने की कोशिश की है कि उन्हें कब-कब और कहां-कहां चोट आई। इन चोटों के बावजूद उन्होंने 2004, 08, 12 और 16 में भी हुए ओलंपिक्स में जोरशोर के साथ हिस्सा लिया और अपने फैन्स की हसरतों को पूरा करने की कोशिश भी की।

पढ़ें इसे भी : सिर्फ क्रिकेट नहीं, कारों का भी शौक रखते हैं विराट कोहली, यह रहीं उनकी कारें

आखिर में कहा सिर्फ ये
योगेश्वर के भाई मुकेश का कहना है कि रियो ओलंपिक्स में हारने के बाद उन्होंने उनसे सिर्फ ये कहा कि ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, बस आज उनका दिन नहीं था। मुकेश कहते हैं कि रियो से पहले लगने वाली चोटों ने उनकी हार में अहम भूमिका निभाई। इस वजह से उनके फैन्स को भी मायूसी का सामना करना पड़ा।

पढ़ें इसे भी : और पराठा बनाने वाला सिलेक्ट हो गया नेशनल क्रिकेट टीम में

Sports News inextlive from Sports News Desk