कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Mukhtar Ansari Death News: गुरुवार देर रात माफिया मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई। जिसके बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में उसका पोस्टमार्टम किया गया। आज मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। सिर्फ मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों ने ही उसे मिट्टी दी क्योंकि, प्रशासन के द्वारा सिर्फ उन्हें ही इसकी इजाजत मिली थी।

जनाजे की नमाज के बाद हुए सुपुर्द-ए-खाक
मुख्तार अंसारी के जनाजे में उसके समर्थकों की भारी भीड़ दिखी। मौके पर डीएम सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे, उन्होंने बाहर से आए लोगों को कब्रिस्तान के अंदर नहीं जाने दिया। समर्थकों की भारी भीड़ उनकी कब्र पर मिट्टी डालना चाहते हैं। हालांकि, परिवार के अलावा किसी को भी कब्रिस्तान में घुसने की इजाजत नहीं मिली। 17 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी पर हत्या, रंगदारी जैसे तमाम केस थे, जिसमें वो दोषी करार हुए।

कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई मौत
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से ही गाजीपुर और मऊ समेत पूरा यूपी हाई अलर्ट पर है। सभी जिलों में पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है। बता दें कि, मुखतार उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद था जहां पर उसे अचानक ही खून ही उल्टी आनी शुरू हो गई। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुनील कौशल ने बताया कि मुख्‍तार को यहां पर बेहोशी की हालत में लाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार ने आखिरी बार खाने में खिचड़ी खाई थी। जिसके बाद जेल कर्मियों ने मुख्तार को खून की उल्टियां आने की जानकारी दी।

National News inextlive from India News Desk