बांदा (एएनआई)। गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है। मुख्तार अंसारी को हाल ही में उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला जेल में पंजाब जेल से स्थानांतरित किया गया है। मऊ के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक मुख्तार अंसारी सहित अन्य कैदियों का शनिवार को जेल अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। इस दाैरान उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके बाद मुख्तार अंसारी का RTPCR टेस्ट भी किया गया। उसमें भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जेल अधिकारियों के अनुसार, बीएसपी विधायक कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखा रहे हैं। उन्हें जेल के अंदर आइसोलेशन में रखा गया है।
100 पुलिस कर्मियों की टीम पंजाब गई थी
यूपी पुलिस 7 अप्रैल को अंसारी को बांदा जेल ले आई। मुख्तार को लेने के लिए यूपी से करीब 100 पुलिस कर्मियों की टीम पंजाब गई थी। मुख्तार ने पंजाब की जेल में दो साल गुजारे हैं।यूपी पुलिस के मुताबिक, अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में लगभग 52 मामले दर्ज हैं। इससे पहले फरवरी में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब अंसारी का समर्थन कर रहा है जो विभिन्न आपराधिक मामलों के मामले में यूपी में वांछित है। सुप्रीम कोर्ट ने अंसारी को उत्तर प्रदेश जेल में ट्रायल का सामना करने का निर्देश दिया था।

National News inextlive from India News Desk