मिलिए, ये हैं हिकेन
यहां सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर ये हिकेन शाह हैं कौन। हिकेन लगातार मुंबई रणजी टीम के सदस्य रहे हैं। इन्होंने अपना बीता मुकाबला पिछले साल उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। हिकेन ने अब तक 37 मैच प्रथम श्रेणी के खेले हैं। इनमें अब तक इन्होंने 42.35 के औसत से 2160 रन बनाए हैं।  इसमें से छह शतक और आठ अर्धशतक भी शामिल है।

इनको दिया था हिकेन ने ऑफर
जानकारी दी गई है कि IPL 8 से पहले हिकेन ने राजस्थान रॉयल्स के प्रवीण तांबे को मैच फिक्स करने का ऑफर दिया था। इस पूरे मामले को लेकर BCCI ने अपने बयान में कहा है कि हिकेन शाह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर अपने ही एक साथी खिलाड़ी से मिले। उनके उस साथी खिलाड़ी ने तुरंत ही इस बात की सूचना अपनी फ्रैंचाइजी को दे दी। अब उस फ्रैंचाइजी टीम ने BCCI की एंटी करप्शन यूनिट को इस बात की जानकारी दे दी।    

पाया गया दोषी
इस पूरे मामले में विस्तार से की गई जांच के बाद आयुक्त ने हिकेन को नियम तोड़ने का दोषी पाया। दोषी पाए जाने के बाद उनके खिलाफ फैसला लिया गया। याद दिला दें कि इसी साल IPL के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम के क्रिकेटर प्रवीण्ा तांबे ने इस बारे में अपनी टीम को बताया था। प्रवीण ने बताया था कि मुंबई टीम के एक साथी खिलाड़ी ने उसको स्पॉट फिक्सिंग का ऑफर दिया था।  

एंटी करप्शन यूनिट ने की जांच
इस घटना के बाद BCCI ने एंटी करप्शन यूनिट को इस मामले की जांच सौंप दी। वहीं अब जांच पूरी होने के बाद हिकेन शाह के खिलाफ BCCI की अनुशासन समिति की ओर से कार्रवाई की गई है। BCCI की ओर से ये कार्रवाई जस्टिस आरएस लोढ़ा कमिटी की रिपोर्ट के आने से एक दिन पहले हुई है। बता दें कि लोढ़ा कमिटी का कठन BCCI के कामकाज में सुधार लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से किया गया है।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk