कानपुर। बोरिवली राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 38 साल की एक महिला को कांदिवली रेलवे स्टेशन पर 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा की टी-शर्ट फाड़ने के बाद छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जीआरपी ने बताया कि यह घटना सुबह 8 बजे हुई, तब शिकायतकर्ता अपने कॉलेज जा रही थी। उन्होंने बताया कि जब ट्रेन कांदिवली स्टेशन पर धीमी हुई, तो ट्रेन पूरी तरह से रुकने से पहले ही वह चढ़ गई। फिर आरोपी ज्योति शर्मा भी ट्रेन में चढ़कर शिकायतकर्ता को धक्का देने की कोशिश कर रही थी।

हैदराबाद के बाद अब बक्सर में हैवानियत, दुष्कर्म के बाद सिर में गोली मारी फिर जलाया

भाग रही आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

रिपोर्ट में कहा गया कि धक्कामुक्की को लेकर दोनों में बहस होने लगी और शर्मा ने शिकायतकर्ता की टी-शर्ट फाड़ दी और उसके बटन तक नोंच दिए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका शरीर सार्वजनिक तौर पर दिखने लगा। आरोपी ने शिकायतकर्ता को पीटने की धमकी भी दी और भागने लगी लेकिन उसे रेलवे स्टेशन के बाहर गश्त कर रही पुलिस ने पकड़ लिया। शर्मा को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (अपनी विनय से अपमानित करने वाली महिला पर आपराधिक धारा), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (धमकाना) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Crime News inextlive from Crime News Desk